राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। दिवानपारा के एक मकान से नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में मिले क्लू के आधार पर पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए रकम को बरामद किया। वहीं शेष रकम को आरोपी द्वारा खर्च करना बताया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिवानपारा निवासी प्रार्थी सूरज सोनकर ने 17 नवंबर को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फल दुकान चलाता है। फल बिक्री के रकम 64 हजार रुपए को बैग में भरकर दिवानपारा स्थित अपने घर में रखा था। 13 एवं 14 नवंबर की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 712/24 धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व में थाना कोतवाली से तत्काल टीम गठित कर आरोपियों के पतासाजी हेतु शहर में रवाना कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को चेक किया। फुटेज में मिले क्लू के आधार पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रवीण सेन उर्फ मोड़ा उर्फ गोलू 22 साल निवासी जमातपारा गुरूद्वारा के पास को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से 49 हजार 900 रुपए को जब्त किया गया। शेष रकम को खर्च करना बताया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से 17 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।