राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। वनांचल क्षेत्र के रास्ते अवैध रूप से पशु तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से तस्करी में उपयोग वाहन और मवेशियों को जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकडक़र उनके खिलाफ धारा 4, 6, 10 छग कृषिक पशु परीक्षण अधि. 2004, धारा 11 घ पशुक्रूरता अधि. 1960 अधिनियम के तहत कार्रवाई किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक नग गाय, 3 नग बछिया और एक बोलेरो पिकअप वाहन को जब्त किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चैकी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार नेताम के नेतृत्व में 11 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के बोलेरो पिकअप वाहन से बिना चारा-पानी के जानवर ले जा रहा है। सूचना पर बंजारी चौक बोरी रोड़ के पास आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वासड़ी की ओर से आते बोलेरो पिकअप वाहन को चेक करने पर अवैध रूप से पशु तस्करी करते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की गई। थाना अंबागढ़ चौकी के चौकी पाटन खास क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंजारी चौक के पास से अवैध पशु तस्करी कर रहे प्रणय (21) बेलगांव चंद्रपुर महाराष्ट्र और चंद्रशेखर (25) बेलगांव चंद्रपुर महाराष्ट्र को रंगे हाथ पकडक़र उनके खिलाफ धारा 4, 6, 10 छग कृषिक पशु परीरक्षण अधि. 2004, धारा 11 घ पशुक्रूरता अधि 1960 अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। आरोपियों के कब्जे से 1 गाय, 3 बछिया कीमती करीबन 24000 हजार रुपए एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन कीमती करीब 4 लाख रुपए कुल कीमती 4 लाख 24 हजार रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।