राजनांदगांव

प्रभावित परिवारों को रेलवे में नौकरी और 4 गुना मुआवजा की मांग
18-Nov-2024 2:48 PM
प्रभावित परिवारों को रेलवे में नौकरी  और 4 गुना मुआवजा की मांग

प्रभावित किसानों ने जिला कार्यालय के सामने किया नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
रेल्वे संघर्ष समिति डोंगरगढ़-कवर्धा के किसानों ने सोमवार को जिला कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। साथ ही कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने रेल लाइन परियोजना के तहत डोंगरगढ़ वाया मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़ के लिए भूमि अर्जन में आपत्ति जताई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डोंगरगढ़ से कटघोरा क्षेत्र के किसानों की भूमि अर्जन किए जाने संबंधित कार्रवाई भारत का राजपत्र रेल मंत्राल द.पू.म. रेल्वे बिलासपुर के अधिसूचना 6 सितंबर 2018 को जारी कर दी गई है। भूमि अर्जन करने के पूर्व प्रभवित होने वाले किसानों को भूमि अर्जन करने के लिए किसी प्रकार की सूचना प्रशासन से जारी नहीं हुई है और न ही प्राप्त हुई है। सभी ग्राम के आदि ग्रामों के किसानों की कृषि भूमि प्रभावित हो रही है। रेल लाईन बिछने से किसानों के जीवन-यापन का मुख्य सधन बर्बाद हो जाएगा।

इन मांग को लेकर नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि अर्जित की गई भूमि से रेल लाईन बिछाने के पूर्व प्रभावित कृषक परिवारों के एक सदस्य पुत्र-पुत्री, पत्नी या भाई को रेल्वे विभाग में नौकरी दी जाए एवं वृद्ध माता-पिता के जीवनयापन के लिए 4 गुना मुआवजा दिया जाए। अभी वर्तमान में किसानों के खेत में नया सर्वे किया जाए व कार्य प्रारंभ करने के पूर्व यदि किसानों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो सभी किसान अपने परिवार सहित आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। साथ ही काम रोकने के लिए न्यायालय से भी अपील की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन एवं भारत सरकार रेल मंत्रालय की होगी।

प्रदर्शन में थे शामिल
प्रदर्शन के दौरान घनश्याम साहू, बेलगांव से चंद्रशेखर साहू, नंदकिशोर, घनश्याम साहू, कमलेश, नरेन्द्र साहू, दीपक, जयराम, परदेश वर्मा, देवीलाल, बीजेलाल, छबिल सिन्हा, जनकलाल, रीवागहन से भोलाराम वर्मा, घोघेडबरी से बीरेन्द्र वर्मा, विकास, कुलेश्वर वर्मा समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट