राजनांदगांव

खेल-तमाशा देखने लगी रही भीड़
15-Nov-2024 2:32 PM
खेल-तमाशा देखने लगी रही भीड़

तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’/अभिषेक यादव


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा के शिवनाथ तट पर लगने वाले मेले में ‘खेल-तमाशा’ को देखने लोगों की भीड़ नजर आई। लोग खेल-तमाशा देखने छोटी बच्ची के करतब को देखकर आश्चर्य व्यक्त किए। वहीं पुरानी कला और परंपरा को देखकर लोगों ने तालियां भी बजाई। वहीं मेला घूमने गए बच्चे भी इस करतब को देखने रूककर खेल-तमाशा का आनंद उठाया। इस ‘खेल-तमाशा’ में बाजा बजाकर लोगों को अपनी आकर्षित किया गया। साथ ही एक नन्ही बालिका जमीन से करीब 6 फीट ऊपर एक रस्सी में बांस का बैलेंस जमाते एक ओर से दूसरी ओर जाते दिखाई दिया। ऐसे करतब जहां अच्छे-अच्छे लोग नहीं कर पाते। वहीं इस ‘खेल-तमाशा’ में एक मासूम बच्ची ऐसे करतब दिखाकर अपने कुनबे का भरण-पोषण करने में सहायता कर रही है। 

तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’/अभिषेक यादव


अन्य पोस्ट