राजनांदगांव

4 महीने पहले कराई थी रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर। एक शिक्षण संस्था के कर्मचारियों के ईपीएफ की राशि करीब 40 लाख 48 हजार रुपए के गबन मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री शिक्षण समिति राजनंादगांव के चेयरमैन प्रार्थी ब्रिज किशोर सुरजन द्वारा आरोपी उत्तम विश्वास के विरूद्ध 40 लाख 48 हजार 806 रुपए गबन करने के संबंध में लिखित शिकायत करते बताया था कि गायत्री शिक्षण समिति के तत्कालीन हेड एकाउंटेंट उत्तम विश्वास द्वारा संस्था के कर्मचारियों का ईपीएफ राशि को वर्ष 2019 से फर्जी दस्तावेज तैयार कर तथा फर्जी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर विद्यालय के पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 40 लाख 48 हजार 806 रुपए का गबन कर अपने एक्सिस बैंक तथा बैंक ऑफ बडौदा के एकाउंट में निजी उपयोग के लिए ट्रांसफर कर अपने एसबीआई खाता का क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना बताया।
रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध 4 जून 2024 को कोतवाली थाना में अप.क्र. 333/24 धारा 408, 420, 467, 468, 471 भादवि कायम कर विवेचना में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली से टीम गठित कर आरोपी की लगातार पतासाजी कर 14 नवंबर के भिलाई-दुर्ग से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ पर अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। आरोपी घटना के बाद लगातार फरार था, जिसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया।