राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के डॉ. सिंह पर दिए गए बयान का पलटवार करते कहा कि कांग्रेस और भाजपा की राजनीति में जमीन-आसमान का अंतर है, ये बात यहां की जनता भली-भांति जानती है।
श्री पटेल ने कहा कि विगत 5 वर्षों तक मेडिकल कॉलेज में स्वशासी समिति जो कि मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए बनाई गई थी, उसमें शारदा तिवारी, आसिफ अली एवं कुलबीर छाबड़ा तथा अशोक फडऩवीस जैसे नेता काबिज थे और 22 नवंबर 2022 को तत्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिटी स्केन और एमआरआई मशीन की घोषणा की थी, परंतु सरकार रहते तक फिर कभी भी बघेल ने पलटकर अस्पताल की सुध नहीं ली और उस समय संचालक मंडल में रहने वाले वही कांग्रेसी नेता आज उल्टे डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगा रहे है। जबकि वस्तु स्थिति यह है कि अपने कार्यकाल में इन नेताओं ने कभी जनता के हितों की सुध नहीं ली, ये नेता बताए कि उनके 5 वर्षों के कार्यकाल में इन नेताओं ने जनता के हित में क्या कार्य किया और उनकी कितनी बार बैठक हुई। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने तो राजनांदगांव के कई कार्यालयों को दुर्ग ले जाकर राजनांदगांव के विकास को समाप्त करने का प्रयास किया था।