राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर। चिखली स्कूल में रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा गत् दिनों विशेष खेल अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के प्रशिक्षणरत खिलाडिय़ों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में हाल ही में घोषित सब-इंस्पेक्टर मनीषा ग्वाल, हर्षा वर्मा, दीपशिखा सिन्हा और पद्मिनी यादव को वरिष्ठ नागरिकों ने सम्मानित किया।
समारोह में नवनियुक्त सब-इंस्पेक्टरों ने खिलाड़ी बच्चों को प्रेरणा देने के साथ-साथ खेल में अनुशासन और समर्पण का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों के साथ अपनी जीवनी को साझा करते विषम परिस्थितियों में भी लगन व समर्पण के साथ मेहनत करने की बात कही। इस अवसर पर गुरु शैलेन्द्र तिवारी, ललित नायडू, सुनील साहू, सुरेश डेकाटे, सलीम कुरैशी, दीपेश चौबे, संतोष साहू, अब्दुल कादिर कुरैशी, बोधन साहू, शिवा चौबे, भागवत साहू, हेमचंद साहू, रोशन सुखदेवे, बृजलाल नेताम, पप्पू रामटेके, कृष्णा निषाद, चंदा साहू, संतोष ठाकुर, आशुतोष लारिया सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित थे।