राजनांदगांव

मोमबत्ती की रौशनी में जुआ खेलते 6 पकड़ाए
02-Nov-2024 4:04 PM
मोमबत्ती की रौशनी में  जुआ खेलते 6 पकड़ाए

राजनांदगांव, 2 नवंबर। ग्राम बनबोड़ के जंगल रास्ते में 52 पत्ती ताश खेलने वाले जुआरियों को डोंगरगढ़ एवं मोहारा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने रेड कार्रवाई के दौरान मौके से नगदी रकम और 2 कार, 5 दोपहिया वाहन एवं 3 मोबाइल जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को ओपी मोहारा को सूचना मिली क ग्राम बनबोड के जंगल जाने के आम रास्ता के पास मोमबत्ती के रोशनी में कुछ व्यक्ति रुपए-पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर अपने चौकी से टीम गठित कर ग्राम बनबोड़ से जंगल जाने के आम रास्ता के पास स्थित कलामंच के पास पहुंचे, जहां कुछ व्यक्ति जुआ खेलते मिला, जिसे घेराबंदी कर आरोपी चिरौजी (35), देवा लहरे (32), विकास कोसरे (27), मेवाराम बंजारे (32), तारिक खान (23), धमेन्द्र यादव (23) को पकड़े एवं अन्य आरोपी अंधेरे एवं जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए। रेड कार्रवाई दौरान मौके से 52 पत्ती ताश, नीला रंग का दरी, नगदी रकम. 3020 रुपए एवं 3 मोबाईल, 2 कार व 5 दोपहिया वाहन जुमला कीमती 14 लाख 88 हजार 20 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध छग जुआ प्रति. अधि. 2022 की धारा-3 एवं 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।


अन्य पोस्ट