राजनांदगांव

एसपी ने 8 आरक्षक को फित्ती लगाकर दी पदोन्नति
02-Nov-2024 3:59 PM
एसपी ने 8 आरक्षक को फित्ती लगाकर दी पदोन्नति

राजनांदगांव, 2 नवंबर। एसपी मोहित गर्ग ने 8 आरक्षकों को फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग ने 29 अक्टूबर को रक्षित निरीक्षक केंद्र के मंगल भवन में विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत कार्यालयीन आदेश के तहत 2 महिला आरक्षक और 6 आरक्षकों को फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुए 8 प्रधान आरक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, रीडर-टू-एसपी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम सहित रक्षित क्रेंद्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट