राजनांदगांव

डोंगरगांव नपं में एक करोड़ के कार्य स्वीकृत
02-Nov-2024 3:34 PM
डोंगरगांव नपं में एक करोड़  के कार्य स्वीकृत

राजनांदगांव, 2 नवंबर। सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा पर नगर पंचायत डोंगरगांव में एक करोड पचास हजार के प्रशासकीय स्वीकृति नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने प्रदान की है। उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने प्रत्येक नगर पंचायत को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1.50-1.50 करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृति प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 24 कार्यों हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत एक करोड़ पचास हजार स्वीकृति प्रदान की गई है। डोंगरगांव नगर में विकास कार्यों के लिए राशि प्रदान करने हेतु सांसद संतोष पांडे का डोंगरगांव भाजपा द्वारा आभार व्यक्त किया गया है । 
 


अन्य पोस्ट