राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने बीते दिनों कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर जनदर्शन में 5 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी निवासी केंवट मछुआरा सहकारी समिति ने सहकारिता विभाग से पंजीयन दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार दनगढ़ निवासी भारत बाम्बेश्वर ने ऑनलाइन रिकॉर्ड खसरा नम्बर को दुरुस्त करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी मानपुर विखं ग्राम कहडबरी निवासी जगत्रीबाई ने नेशनल हाईवे 930 के निर्माण कार्य में मेरी निजी भूमि प्रभावित हुआ है उक्त भूमि का मुआवजा राशि प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार विखं मोहला के कोर्रामटोला निवासी यशोदाबाई ने आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्त पद के संबंध में समस्त ग्रामवासियों के साथ आवेदन दिया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगाई है।