राजनांदगांव

रबी धान को हतोत्साहित न करने किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
02-Nov-2024 2:46 PM
रबी धान को हतोत्साहित न करने किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
जिला किसान संघ के बैनर तले जिलेभर से आए किसानों से बीते दिनों कलेक्टर से मुलाकात कर रबी धान को हतोत्साहित नहीं करने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि रबी धान की फसल काफी किसानों की आजीविका, आमदनी और पलायन न करने का साधन बनी हुई है। अन्य फसलें बंदर और सुअरों के कारण बहुत तकलीफदेह है और आमदनी  की कमी देती है। किसान परंपरागत रूप से धान की खेती कर रहे हैं, इसलिए भी धान की खेती सुविधाजनक है , जहां तक जल संकट का सवाल है ये सिर्फ  किसानों से जुड़ा विषय नहीं है अपितु समूचे समाज से जुड़ा विषय है। 

जल संकट के समाधान के लिए समाज के सभी की भागीदारी जरूरी है। इसे लेकर समाज में विमर्श खड़ा करने एवं समाधान खोजने की जरूरत है। सिर्फ किसानों के धान नहीं बोने से समाधान नहीं हो पाएगा। उद्योगों में कितना पानी खर्च हो रहा है हमारे निर्माण भू-जल संवर्धन में कितना बाधक है। पुराने कुओं और तालाब के साथ हमने क्या किया। आम शहरी पानी को लेकर कितना संवेदनशील और जागरूक है। हमें प्रकृति 1000 मिमी  से अधिक औसत वार्षिक वर्षा देती है। उसका प्रबंधन संरक्षण हम कैसे कर रहे है, इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए हम क्या कर रहें है, जंगल बचाने हमारे क्या प्रयास है इत्यादि विभिन्न आयाम है जिन्हें नजर अंदाज करते सिर्फ  किसान को हतोत्साहित करना उचित नहीं होगा । किसान हित को ध्यान में रखते समग्रता में समाधान खोजा जाना चाहिए।

किसानों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बकाया चौथी किस्त 3217 रुपए में धान खरीदी एवं 13 फरवरी तक धान खरीद की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ध्यानाकर्षण यात्रा 6 नवंबर को  राजनांदगांव से रायपुर तक निकाले जाने की जानकारी दी एवं मुख्यमंत्री से समय दिलाने का आग्रह किया।
 


अन्य पोस्ट