राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 नवंबर। भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण के आदेशानुसार निगम सीमाक्षेत्र में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार की थीम पर 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक स्वच्छ दिवाली-शुभ दिवाली अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ स्वच्छता का संदेश देना है।
अभियान के संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ दिवाली-शुभ दिवाली के लिये 3 नवम्बर तक शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की अवधारणा के साथ दिवाली के सांस्कृतिक महत्व को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल घरों तक ही सीमित न रहे, बल्कि अपने आसपास की सफाई को प्राथमिकता, रियूज, रिड्यूज, रिसाईकल (आर.आर.आर.) को बढ़ावा देने सिंगल यूज प्लास्टिक का दैनिक जीवन में उपयोग न करने, पर्यावरण अनुकुल समाग्री अपनाने, वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकुल उत्सव मनाए जाने हेतु स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है, ताकि नागरिक इसे अपनाकर स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता को चरितार्थ कर सके।