राजनांदगांव

नायब तहसीलदार को कारोबारी ने दी जान से मारने की धमकी
02-Nov-2024 2:41 PM
नायब तहसीलदार को कारोबारी ने दी जान से मारने की धमकी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
डोंगरगांव अनुभाग के कुमर्दा तहसील में पदस्थ एक नायब तहसीलदार को एक कारोबारी द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर कारोबारी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। भारतीय न्याय संहिता 351(2) के तहत पुलिस ने जुर्म कायम किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुमर्दा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार जगत प्रसाद खूंटे 28 अक्टूबर को नियमित कार्यस्थल कुमर्दा जा रहे थे। उसी दौरान डोंगरगांव-कुमर्दा मुख्य मार्ग में स्थित आमगांव में अवैध ईंट का स्टॉक होने की सूचना नायब तहसीलदार को मिली। इसके बाद अपने चालक के साथ नायब तहसीलदार लक्ष्मी सीमेंट दुकान में पहुंचे, जहां उपस्थित चौकीदार लीलाधर साहू से पूछताछ की। चौकीदार ने अपने मोबाइल से दुकान मालिक पिंटू गुप्ता उर्फ रूपेश गुप्ता से बात कराई। पिंटू  गुप्ता ने चौकीदार के मोबाइल से चौकीदार को सीधे कार्रवाई करने पर धमकी दी। 

कारोबारी ने नायब तहसीलदार को यहां तक कहा कि उमरवाही क्षेत्र के नायब तहसीलदार होने की वजह से वह कार्रवाई करने अधिकृत नहीं है। इसके अलावा कारोबारी ने नायब तहसीलदार की गाड़ी उड़वा देने और जान से मारने की भी धमकी दी। 

नायब तहसीलदार ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और जान से मारने की धमकी के तहत डोंगरगांव पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कारोबारी पिंटू गुप्ता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है। फिलहाल कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट