राजनांदगांव

नव प्रवेशित छात्रों का किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रेश ठाकुर ने कहा कि छात्रावास समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संरक्षण स्थलीय एवं संस्कार भूमि है, जहां पर जीवन की बुनियादी तहजीब सिखलाई जाती है।
उन्होंने कहा कि छात्रावास में निवास करने वाले विद्यार्थी दुनिया के किसी भी स्थान पर सफलतापूर्वक अपना जीवनयापन कर सकता है। श्री ठाकुर 27 अक्टूबर को शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव आयोजित सत्र 2024-25 के नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास के पूर्व विद्यार्थी धरमू किरंगे ने किया। विशेष अतिथि छात्रावास के भूतपूर्व विद्यार्थी दिनेश रावटे, रायसिंह कोटपरिया, अविनाश तुलावी, नंदकिशोर धुर्वे, देवेन्द्र उइके, कमलेश मतलामे, भूतपूर्व अध्यक्ष रोहित घराना, बिट्टू कोमरे सहित छात्रावास अध्यक्ष कैरल्स कोठारी, उपाध्यक्ष गोपाल धुर्वे, सचिव सुभाष सोरी, सहसचिव प्रफुल्ल मंडावी, सलाहकार हर्षदीप, कोमल कोरेटी, अजय घावडे, नितेश दुग्गा सहित बड़ी संख्या में वर्तमान एवं भूतपूर्व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं छात्रावासी विद्यार्थियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।