राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। ग्रीष्मकालीन धान पर रोक को किसानों ने एक पक्षीय एवं भेदभाव पूर्ण करार देते खारिज करते कहा कि ये बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। रविवार को किसान संघ की बैठक कृषि उपज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में तय किया गया कि मंगलवार को कलेक्टर से मिलकर ग्रीष्मकालीन धान पर अपना पक्ष रखेंगे। वहीं ग्रीष्मकालीन धान सहितए किसान न्याय योजना की बकाया चौथी किस्त, समर्थन मूल्य में 177 रुपए की वृद्धि का लाभ दिलाते 3217 रुपए में धान खरीदी एवं धान खरीदी अवधि में 13 दिनों की कटौती नहीं करते 13 फरवरी तक धान खरीदी करने की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने 6 नवंबर को रायपुर कूच करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश किसान संघ द्वारा इन्ही मुद्दों पर हस्ताक्षर अभियान पूर्व से चलाया जा रहा है। अब इसमें ग्रीष्मकालीन धान का मुद्दा भी जुड़ गया है।