राजनांदगांव
कलेक्टर-एसपी पालक चौपाल में हुए शामिल
27-Oct-2024 3:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग शुक्रवार को छुरिया विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र कलडबरी में पोट्ठ लईका पहल के तहत आयोजित पालक चौपाल में शामिल हुए। कलेक्टर अग्रवाल ने पालक चौपाल में उपस्थित माताओं से बातचीत कर बच्चों के स्वास्थ्य एवं खानपान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थानीय खानपान में भरपूर पोषक तत्वों मौजूद होते हैं। जिनके सेवन से बच्चे सुपोषित हो सकते हैं।
कलेक्टर एवं एसपी ने कुपोषण की श्रेणी से बाहर आए सुपोषित बच्चों की माताओं से प्रतिक्रिया ली और बधाई दी। कलेक्टर एवं एसपी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में पोट्ठ लईका पहल से कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में आए बच्चों के पालकों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे