राजनांदगांव

शराब तस्करी, दो आरोपी पकड़ाए, एक फरार
27-Oct-2024 3:01 PM
शराब तस्करी, दो आरोपी पकड़ाए, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन करने के मामले में पुलिस ने अभियान चलाते कार्रवाई शुरू कर दी है। सुकुलदैहान पुलिस ने एक दुकान से 18 पौवा जब्त किया। जबकि  बसंतपुर पुलिस ने मोहारा-फरहद बायपास रोड में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले में कार्रवाई की और आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। बसंतपुर पुलिस ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग कार्रवाई में क्रमश: 140, 200 और 230 पौवा  इस तरह 570 पौवा को शराब तस्करों से पकड़ा है। तीन कार्रवाई में एक आरोपी फरार हो गया। जबकि 2 आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को सुकुलदैहान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डीलापहरी के वस्त्र भंडार में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्रवाई की। आरोपी नितेश उर्फ नीतू वर्मा के कब्जे से 18 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 2340 रुपए एवं बिक्री रकम 230 रुपए को बरामद कर आरोपी नितेश वर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी को मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इधर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन व स्टॉफ ने 26 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर मोहारा से फरहद चौक की ओर जाने वाली बायपास रोड में शराब परिवहन करने में प्रयुक्त एक जुपिटर वाहन को आरोपी छोडक़र फरार होने की घटना में प्रयुक्त वाहन में रखे कुल 140 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 12 हजार 600 रुपए को जब्त किया। फरार आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है।

वहीं बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन व स्टॉफ ने 26 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर मोहारा से फरहद चौक की ओर जाने वाली बायपास रोड पर आरोपी दीपक ढीमर 22 वर्ष निवासी पुराना गंज चौक के पास को अपने एक्टिवा में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा। उसके कब्जे से 200 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 18 हजार रुपए एवं एक नग मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ  अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है।बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन व स्टॉफ ने 26 अक्टूबर को मुखबीर की सूचना पर मोहारा से फरहद चौक की ओर जाने वाली बायपास रोड़ में आरोपी वासुदेव सिंग राजपूत उर्फ देवा 27 वर्ष निवासी कौरिनभाठा को अपने एक्टिवा वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा। उसके कब्जे से 230 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 20 हजार 700 रुपए एवं एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त किया गया।  आरोपी के खिलाफ  अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है। 

इधर छुईखदान थाना क्षेत्र में भी छुईखदान पुलिस ने 25 अक्टूबर को ग्राम कलारखपरी में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री के लिए अपने घर में रखने वाले आरोपी टीकम जयसवाल 45 साल निवासी कलारखपरी के कब्जेे से एक लाल रंग के बोरी में 31 पौवा देशी शोले शराब कीमती 2 हजार 790 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 323/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।
 


अन्य पोस्ट