राजनांदगांव

युगांतर-खेलो इंडिया की टीम मनामा बहरीन में दिखाएंगे अपना खेल
27-Oct-2024 1:41 PM
युगांतर-खेलो इंडिया की टीम मनामा बहरीन में दिखाएंगे अपना खेल

70 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
युगांतर पब्लिक स्कूल एवं खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी की बालक टीम मनामा बहरीन में 23 से 31 अक्टूबर तक इंटरनेशनल स्कूल स्पोट्र्स फेडरेशन द्वारा आयोजित आईएसएफ  जिमनेशियाड में भाग लेंगी। इसके अलावा शहर की डीपीएस बास्केटबॉल एकेडमी की टीम भी 333 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने मनामा बहरीन पहुंच गई है। इस तरह बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव के नाम पर एक और अध्याय जुड़ गया है।

युगांतर के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी एवं युगांतर खेलो इंडिया एकेडमी के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 देशों के लगभग 5400 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर एवं अधिकारी विविध खेलों में भाग ले रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि युगांतर के बालक-बालिका बास्केटबॉल खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल की उपलब्धियों को देखते भारत सरकार के खेल विभाग ने युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव को बास्केटबॉल खेल में खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी संचालित करने मान्यता दी है। इसके पश्चात एकेडमी और स्कूल के अन्य खिलाडिय़ों द्वारा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी के  खिलाडिय़ों के लिए रहने, खाने, पढ़ाई एस्पोट्र्स कीट, शू एकॉम्पिटिशन एक्सपोजर के लिए फंड प्रदान किया जाता है।
युगांतर की बास्केटबॉल टीम अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं कालवा राधा राव के कुशल मार्गदर्शन में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।  खिलाडिय़ों ने विभिन्न राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता दर्ज की। उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी विभिन्न शासकीय संस्थानों में खेल कोटे से नौकरी भी कर रहे हैं । 

बालक टीम में लक्ष्य शर्मा, शिबु कुमार, केविन चलापुरम, दीपांशु एवं टीम की हेड कोच कालवा राधा राव एवं मैनेजर आशीष है। युगांतर के बास्केटबॉल के  खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक स्पोट्र्स सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया सहित युगांतर परिवार ने बधाइयां दी है।


अन्य पोस्ट