राजनांदगांव

फरार शराब तस्कर गिरफ्तार
26-Oct-2024 3:38 PM
फरार शराब तस्कर गिरफ्तार

कार समेत शराब छोडक़र फरार था आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर।
शराब तस्करी प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। 
मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 अगस्त को एक वाहन में रात्रि में अवैध शराब तस्करी किए जाने की मुखबीर की सूचना पर उक्त वाहन को छुरिया पुलिस द्वारा रूकवाने का प्रयास किया गया, जो तेज गति से भागते भोलापुर के पास अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा था। चालक आरोपी फरार हो गया था। कार की तलाशी लेने पर उसमें से महाराष्ट्र निर्मित संतरा शराब सील बंद कुल 43.200 लीटर एवं टाटा इंडिको कार को जब्त किया गया था। छुरिया थाना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। 

एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन एवं छुरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही धर्मेंद्र सुलाखे (32) साल्हेकसा जिला गोंदिया महाराष्ट्र से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर आरोपी को 25 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।
 


अन्य पोस्ट