राजनांदगांव

आयुक्त ने की राजस्व वसूली की समीक्षा, जताई नाराजगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते वार्डवासी वसूली की जानकारी लेकर कम वसूली पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित सहायक निरीक्षक के वेतन काटने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को निगम आयुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त मोबिन अली से कहा कि यदि वसूली लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त नहीं होती है, तो संबंधित का वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई करें।
उन्होंने सहायक राजस्व निरीक्षकों से वार्डवार वसूली की जनकारी ली। उन्होंने नए डिमांड के अनुसार वसूली करने के निर्देश दिए। वसूली का मिलान कर गत् सप्ताह की वसूली एवं इस सप्ताह की वसूली में ज्यादा अंतर नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक का वेतन काटने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपायुक्त एवं राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन से कहा कि वसूली की प्रतिदिन जानकारी लें और लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं होने पर संबंधित का वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी करदाताओं से उनके मोबाईल नंबर लें। जिससे उन्हें फोन कर वसूलीकर्ता के आने की रिपोर्ट ले सके कि वार्ड प्रभारी करदाता के पास पहुंच रहा है कि नहीं।
की जाएगी निरस्तीकरण की कार्रवाई
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सहायक राजस्व निरीक्षक वसूूली में लापरवाही बरत रहे है। जिसका परिणाम स्वरूप वेतन देने में कठिनाई आ रही है। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से भी कहा कि वे लोग भी वसूली में गंभीरता बरते और प्रतिदिन मानिटरिंग कर स्वयं वसूली में जाएं। आयुक्त गुप्ता ने दुकान वसूली के संबंध में भी कहा कि संबंधित वसूलीकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के दुकानों से प्रतिदिन वसूली करें, जिन दुकानदारों द्वारा अनुबंध नहीं कराया गया है, उन्हें नोटिस जारी कर अनुबंध कराएं, नहीं कराने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई करें। लंबे समय से बकाया दुकान किराया के दुकानदारों को नोटिस जारी कर राशि जमा कराएं तथा दुकानें सील करने की कार्रवाई करें, शेष दुकानों की नीलामी के लिए कार्रवाई करें। बैठक में समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।