राजनांदगांव

राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में जिले में पीएमश्री विद्यालयों की जिला स्तरीय बौद्धिक स्पर्धा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व पीएमश्री प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल पीएमश्री विद्यालयों की जिला स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से जिले के बच्चों के समग्र विकास हेतु लाभदायक होगा। बच्चों में रचनात्मक एवं नवाचार की प्रवृत्ति में वृद्धि होगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़, डिजिटल क्वेस्ट के गतिविधियों से उनमे टीम वर्क एवं नेतृत्व एवं क्षमता की विकास होगा। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पीएमश्री विद्यालयों की जिला नोडल अधिकारी सतीश ब्यौहरे ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एपीसी रफिक अंसारी, सहायक जिला परियोजना अधिकारी पीआर झाड़े, सहायक नोडल अधिकारी पीएमश्री आदर्श वासनिक सहित जिले के सभी पीएमश्री स्कूलों के संस्था प्रमुख उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में व्याख्याता राजेन्द्र देवांगन, मुकेश कुमार माहेश्वरी, गजेन्द्र बघेल, एलएन सिंह, खिलेन्द्र गौतम शामिल थे।