राजनांदगांव

व्यापारियों को दी समझाईश
25-Oct-2024 4:02 PM
व्यापारियों को दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर।
यातायात पुलिस ने दीपावली त्यौहार के मद्देनजर व्यापारियों को सामान बाहर नहीं निकालने की समझाईश दी। 
मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर बाजार में सभी व्यापारियों को सामान रोड़ पर बाहर नहीं निकालने की समाझाईश दी गई। 

दुकान के बाहर रोड़ में सामान निकाले जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अपने दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों के वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्किंग कराने समझाईश दिया गया। सभी वाहन चालकों से अपील है कि अपने वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्किंग करें। यातायात व्यवस्था बनाये रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें एवं असुविधा से बचे।
 


अन्य पोस्ट