राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के समुचित विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और वह सक्रियता के साथ विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान भी कर रहे हैं।
मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह के अथक प्रयासों से महतारी सदन के लिए राजनांदगांव को 1 करोड़ 23 लाख 50 हजार की मंजूरी मिली है। जिससे महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव आएगा।
ज्ञात हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महतारी सदन योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के 5 गांव में 1 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति देने के निर्णय का स्वागत किया है। स्वीकृत ग्राम पंचायतों में सोमनी, मोखला, भानपुरी, सुकुलदैहान और देवादा शामिल हैं, जहां प्रत्येक महतारी सदन के निर्माण के लिए 24 लाख 70 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया गया है । यह योजना स्वच्छ भारत मिशन के साथ अभिशरण करके संचालित की जा रही है। जिससे ग्राम स्तर पर स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जा जाएगा।
इन सभी 5 महतारी सदनों का निर्माण लगभग 25 सौ वर्गफुट में कराया जाएगा। सदन में कमरा, शौचालय, बरामदा, हाल, किचन और स्टोररूम जैसी सुविधाएं रहेगी। इसके अलावा पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल और वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए इसमे बॉउंड्रीवाल भी बनाए जाएंगे। महतारी सदन में सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा।
जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि इस घोषणा का स्वागत करते विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इसे लागू करते कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों को सुलभ और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, खुबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता ने महतारी सदन की स्वीकृति पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का आभार जताते कहा है कि यह योजना ग्रामीण विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।