राजनांदगांव

सुशील चौथी बार रेडक्रॉस सह-सचिव नियुक्त
24-Oct-2024 3:10 PM
सुशील चौथी बार रेडक्रॉस सह-सचिव नियुक्त

राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। नगर के समाजसेवी सुशील जैन (छाजेड़) को चौथी बार रेडक्रॉस का सह- सचिव बनाया गया है। वे विगत बीस वर्षों से सह सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वर्ष 2024 में फिर से उन्हें कलेक्टर एवं रेडक्रॉस समिति के पदेन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने चौथी बार सह-सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। सुशील जैन के मनोनयन से रेडक्रास के सदस्यों के अलावा मित्रों ने बधाई दी। 
 


अन्य पोस्ट