राजनांदगांव

5 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों का हल्ला बोल
24-Oct-2024 3:09 PM
5 सूत्रीय मांगों को लेकर  शिक्षकों का हल्ला बोल

राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिलेभर के शिक्षकों ने गुरुवार को अपने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हल्ला बोला।  छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक एवं नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। शिक्षक मोर्चा के सह संचालक अजय कड़व ने बताया कि मांगों में पूर्ण सेवा गणना करते समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण करना, केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने सहित उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका में डबल बैच द्वारा पारित निर्णय के तहत सभी पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग कर्मचारियों के लिए क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश जारी करने की मांग प्रमुख है। 
 


अन्य पोस्ट