राजनांदगांव

स्थानीय दुकानदारों से खरीदी करने की अपील
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। शहर कांग्रेस दक्षिण मंडल के महामंत्री व कांग्रेस के युवा नेता नीरज कन्नौजे ने कहा कि दिवाली सीजन में एक-एक शहर व जिले में अरबों की खरीदी-बिक्री हो रही है। उसमें ऑनलाइन खरीदी के नाम से बाहर वालों को फायदा पहुंचाने की सोची समझी रणनीति चल रही है।
श्री कन्नौजे ने आम जनता से अपील करते कहा कि वह ऑनलाइन खरीदी के झांसे में बिल्कुल भी नहीं आए, क्योंकि ऑनलाइन खरीदी से माल डुप्लीकेट भी मिल सकता है और अच्छा भी मिला तो किसी भी तरह की शिकायत आने पर ना सुधरवा सकते हैं और न ही बदली करवा सकते हैं, इसलिए लोकल व्यापारियों से खरीदी कर अपने शहर व जिले के व्यापार-व्यवसाय को प्रोत्साहन दें। ऐसा करने से रोजगार के नए-नए अवसर स्थानीय नागरिकों एवं ग्रामीणों को भी मिलेगा। ऑनलाइन खरीदी में पैसा टोटल बाहर जा रहा है और लोकल व्यापारियों को दिवाली जैसे सबसे प्रमुख त्यौहार में मायूस होना पड़ रहा है।
श्री कन्नौजे ने भाजपा पर आरोप लगाते कहा कि डिजिटल इंडिया के बहाने लोकल व्यापारियों को अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। इसे आम जनता को समझना होगा। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में स्थानीय व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा दिया था। लोकल उद्यमियों को बढ़ावा देने रीवा और युपा जैसी योजना शुरू की थी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज कन्नौजे आम आदमी से जुड़ी समस्याओं पर बारीकी से विश्लेषण करके सार्वजनिक करते रहे हैं। उनके इस तरीके को व्यापक जनसमर्थन भी मिलता रहा है। ऑनलाइन खरीदी से ग्राहक का पैसा विदेशों को भी जा रहा है।