राजनांदगांव

अवैध रूप से खड़े वाहनों को क्रेन से हटाया
24-Oct-2024 2:56 PM
अवैध रूप से खड़े वाहनों  को क्रेन से हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर।
दीपावली त्यौहार के मद्देनजर फ्लाई ओवर के नीचे अवैध रूप से खड़े वाहनों को यातायात पुलिस ने क्रेन से हटवाया। 
मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी नक्सल आपरेशन मुकेश ठाकुर, एएसपी राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर में यातायात के दबाव को कम करने महावीर चौक के दोनों ओर फ्लाई ओवर के नीचे दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों के पार्किंग के लिए अवैध रूप से खड़े वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया गया। यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्किंग करें। यातायात व्यवस्था बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें एवं असुविधा से बचें।


अन्य पोस्ट