राजनांदगांव

आबकारी एक्ट मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार
24-Oct-2024 2:55 PM
आबकारी एक्ट मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर।
अवैध शराब बिक्री के मामले में पुलिस ने एक दिन में आबकारी एक्ट के तहत कुल 7 प्रकरणों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 110 पौवा अंग्रेजी शराब और 303 पौवा देशी प्लेन शराब कुल कीमती 41 हजार 570 रुपए को जब्त किया है। वहीं शराब बिक्री रकम 180 रुपए और एक मोटर साइकिल को जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था। जिसके तहत 21 अक्टूबर को सोमनी पुलिस द्वारा एक प्रकरण में एक आरोपी के पास से 200 पौवा देशी प्लेन शराब व 96 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।  बसंतपुर पुलिस द्वारा एक प्रकरण में एक आरोपी के पास से 30 पौवा देशी प्लेन शराब और एक अन्य प्रकरण में 14 पौवा अंग्रेजी शराब व 5 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। 

वहीं घुमका पुलिस ने एक प्रकरण में एक आरोपी से 18 पौवा देशी प्लेन शराब व बिक्री रकम, चिखली पुलिस द्वारा एक प्रकरण में दो आरोपी के पास से 50 पौवा देशी प्लेन शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल जब्त किया। पुलिस चौकी तुमड़ीबोड पुलिस ने 2 प्रकरण में दो आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की। 
 


अन्य पोस्ट