राजनांदगांव

सरेराह दोस्त का कत्ल करने वाला युवक खैरागढ़ से गिरफ्तार
24-Oct-2024 1:00 PM
सरेराह दोस्त का कत्ल करने वाला युवक खैरागढ़ से गिरफ्तार

 नांदगांव के पुराना रेस्ट हाउस रोड में दिनदहाड़े हुई थी खूनी वारदात 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर।
शहर के पुराना रेस्ट हाउस रोड़ में महारानी स्कूल के ठीक सामने दिनदहाड़े अपने दोस्त का कत्ल करने वाले आरोपी को पुलिस ने खैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार दोपहर बाद  स्कूल के सामने साथी की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए खैरागढ़ में एक निजी अस्पताल के सामने से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक महारानी स्कूल के सामने कल दोपहर लगभग 3.30 बजे बाईक में सवार होकर सोनू पटेल और मनीष वर्मा गुजर रहे थे। इस दौरान दोनों में आपसी कहा-सुनी हो गई और मनीष वर्मा ने सोनू पटेल की जघन्य हत्या कर दी। इससे पहले मृतक के पिता के होटल से दोनों निकले थे। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ने नई गाड़ी दिलाने के लिए उसे अपने पास बुलाया था। पिता ने आरोपी को अपने बेटे के साथ पहली बार देखा था और उसे कई तरह के सवाल भी पूछे थे। वहां से निकलने के बाद आरोपी और मृतक में किसी बात को लेकर बहस हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों नशे में भी थे। आवेश में आकर आरोपी ने अपने दोस्त को चाकू से मारकर उसे वहीं ढ़ेर कर दिया। दोनों की काफी पुरानी दोस्ती थी। जांच में यह बात भी सामने आई कि मृतक आरोपी को हमेशा बेईज्जत किया करता था। इसी को लेकर दोनों में छिड़ा विवाद खूनी वारदात में बदल गया। दिनदहाड़े हुए इस हत्या की घटना से पुलिस तुरंत हरकत में आई और सरगर्मी से तलाश करते हुए आरोपी को खैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने क्षणिक आवेश में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट