राजनांदगांव

किसान नेता ने हड़ताल का किया समर्थन
23-Oct-2024 4:27 PM
किसान नेता ने हड़ताल का किया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल का एक बिंदु पर समर्थन किया है।  श्री चौधरी ने कहा की धान में सूखत की भरपाई सहकारी समिति के प्रबंधकों से नहीं होना चाहिए, क्योंकि धान खरीदी के पश्चात परिवहन में होने वाली देरी के कारण धान में ज्यादा सूखत आती है और इसके लिए प्रबंधक जिम्मेदार नहीं है। श्री चौधरी ने कहा कि कम साधनों के पश्चात भी सहकारी समिति के कर्मचारी बहुत ही तत्परता से कार्य करते हैं, इन दिनों 10 से 12 घंटा प्रबंधक को काम  करना पड़ता है। उसके बाद भी  सूखत की भरपाई प्रबंधक से करना एक प्रकार का अत्याचार है, इसलिए शासन को धान की सूखत पर नियम को बदलकर कर्मचारियों को प्रोत्साहन देना चाहिए। भाजपा की साय सरकार संवेदनशील है, हमें विश्वास है कि सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की मांग पर विचार कर उचित समाधान करेंगे।
 


अन्य पोस्ट