राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत मोदी की गारंटी की मांग को लेकर प्रदेशभर के शिक्षक एलबी संवर्ग कर्मचारीगण 24 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवं रैली कर अपना अधिकार मांगेंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक एवं नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला राजनांदगांव में जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे जिले के सभी विकासखंडों में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। शिक्षक मोर्चा के सह संचालक अजय कड़व ने बताया कि मांगों में पूर्ण सेवा गणना करते समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण करना, केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने सहित माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका में डबल बैच द्वारा पारित निर्णय के तहत सभी पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग कर्मचारियों के लिए क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश जारी करने की मांग प्रमुख है।