राजनांदगांव

ब्लॉक अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में हुई कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। राजनंादगांव जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप गहरवार को विगत दिनों पार्टी के एक ब्लॉक अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी शेषनारायण ओझा ने संदीप सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें तीन दिन के अंदर लिखित रूप से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। इस विषय में उनकी ओर से कोई जानकारी या जवाब नहीं दिया गया। उक्त प्रकरण के चलते संगठन ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पहले एक आयोजन के दौरान संदीप गहरवार ने डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष के साथ दुव्र्यवहार किया था। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा। गहरवार के इस हरकत को देखकर कई नेता सन्न रह गए। संगठन के भीतर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग उठ रही थी। इस मामले में अब संगठन ने उसे निष्कासित किया है।