राजनांदगांव

रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी
23-Oct-2024 3:27 PM
रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
रकम दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास व मारपीट जैसे अनेक मामले दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को प्रार्थी ने चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो माह पूर्व विनय तिवारी और धनंजय वर्मा द्वारा रकम डबल कर देने की बात कहकर एक लाख 10 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर धारा 318(4) 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। चिखली पुलिस चौकी स्टॉफ आरोपी की पतासाजी के लिए टीम तैयार कर रवाना हुआ।

आरोपियों को बजरंगपुर नवागांव में होने की सूचना पर बजरंगपुर नवागांव में दबिश देकर घेराबंदी कर 22 अक्टूबर को आरोपी विक्की उर्फ विनय तिवारी नायडू (37) शिवनगर गली नं. 6 चिखली और धनंजय वर्मा (40) अछोली डोंगरगढ़ स्थाई पता ग्राम बढ़ईटोला खैरागढ़ को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार कर प्रार्थी को रकम दुगना करने का झांसा देकर एक लाख दस हजार रुपए प्राप्त रकम को आपस में बंटवारा करना बताया गया। विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।

सूत्रों का कहना है कि आरोपी विक्की उर्फ विनय तिवारी के विरूद्ध पूर्व में भी अलग-अलग धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, उद्दापन, मारपीट का मामला दर्ज है। इस तरह का अपराध घटित होने की संभावना पर जिला एवं अन्य जिले में भी पूछताछ किया जा रहा है। 


अन्य पोस्ट