राजनांदगांव

युगांतर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित
23-Oct-2024 3:04 PM
युगांतर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित

प्रबंधन ने स्टॉफ को भेंट किया उपहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।  युगांतर पब्लिक स्कूल में चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटडिय़ा,  नरेंद्र कोटडिय़ा  की उपस्थिति में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंध समिति ने विद्यालय के टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ  को दीपावली का उपहार दिया।  युगांतर के प्राचार्य,  पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर, शिक्षकों  से लेकर चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी तक को दीपावली उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। युगांतर के स्टॉफ  ने प्रबंधन की इस अनूठी पहल का स्वागत करते इसे सराहनीय कदम बताया। उन्होंने एक मत में कहा कि युगांतर को विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए हम सभी पूर्ण समर्पण और एकनिष्ठ होकर कार्य करेंगे और युगांतर का परचम विश्व में फहराएंगे।

दीपावली मिलन समारोह की शुरूआत नृत्य शिक्षक प्रवीण राजन के गीत से हुई। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी ने कहा कि विद्यालय के लिए टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। उनके सराहनीय कार्य के सामने यह उपहार बहुत छोटा है। उन्होंने पुन: समर्पण के साथ कार्य करने के लिए जोर दिया। निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है। संस्था की प्रगति टीम भावना के साथ कार्य करने पर ही निर्भर होती है। उन्होंने कहा संस्था में कार्य करने वाले सभी टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ का महत्तव होता है। बच्चों का भविष्य भी सभी स्टॉफ  की टीम भावना के साथ कार्य करने पर निर्भर होता है। उन्होंने स्टॉफ को टीम भावना के साथ कार्य करने प्रेरित किया।

इस अवसर पर टीचिंग स्टॉफ  से आकांक्षा चतुर्वेदी,  लवली पाल,  टी विशाल,  मनोज राय,  परमजीत ठाकुर,  सेमुअल जॉर्ज,  एलिजाबेथ जॉर्ज,  तनुश्री मुखर्जी,  श्वेता मूंदड़ा तथा नान टीचिंग स्टॉफ  से पुष्पा दीदी ने गीतों का गायन कर इस दीपावली मिलन को यादगार बना दिया।

समारोह में विद्यालय की काउंसलर नीलिमा कोठारी ने प्रभावी कविता प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इसी तरह विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक राजेन्द्र तिवारी ने गिटार द्वारा प्रभावी गायन करके खूबसूरत समा बांधा और उनका साथ देकर प्रवीण राजन ने सोने पे सुहागा कर दिया। नान टीचिंग स्टॉफ से मेस प्रभारी,  ट्रांसपोर्ट,  सुपरवाइजर,  वार्डन अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानित हुए। समारोह का संचालन शिक्षिका श्वेता मूंदड़ा तथा सूमा सैमसन ने किया।


अन्य पोस्ट