राजनांदगांव

बिना अनुमति इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड, दिल्ली के युवक पर जुर्म दर्ज
23-Oct-2024 2:05 PM
बिना अनुमति इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड, दिल्ली के युवक पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
शहर के एक कॉलेज में अध्ययनरत बीए अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने दिल्ली के रहने वाले एक युवक के खिलाफ इंस्ट्राग्राम मेंं बिना अनुमति फोटो अपलोड करने के मामले में कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। छात्रा का दिल्ली के युवक से 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ था। अब उक्त युवक की हरकत को लेकर शिकायत के बाद पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले की रहने वाली छात्रा स्थानीय एक कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। साल 2019 में दिल्ली के रहने वाले मनीष पंचाल नामक युवक से उसका इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हुआ। दोनों के लगातार फोन के माध्यम से बातचीत होती थी। इस बीच युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी कुछ तस्वीरें ली। 13 जून 2024 को पंचाल द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर अपने स्टे्टस में लगा लिया। इस बात को लेकर युवती ने युवक को फटकार लगाई। इसके बावजूद उसकी तस्वीर को स्ट्ेटस से नहीं हटाया। दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर बहस और विवाद होता रहा है। आखिरकार 20 अक्टूबर को युवती ने युवक को ऐसी हरकत करने पर आपत्ति दर्ज की तो गुस्से में आकर आरोपी युवक ने फोन पर उसके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 और 351(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
 

 


अन्य पोस्ट