राजनांदगांव
.jpg)
कई ट्रेनें रही घंटों लेट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। मुम्बई-हावड़ा डाउन दिशा की शालीमार एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर को नागपुर के नजदीक कलमना एक्सप्रेस में बेपटरी होने के बाद वापस पटरी पर दौड़ते हुए देर रात राजनंादगांव रेल्वे स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन लगभग 8 घंटे की देरी से राजनांदगांव से अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ी। राजनांदगांव स्टेशन में उक्त ट्रेन का तय समय शाम 5.30 बजे है। कलमना यार्ड से गुजरने के दौरान शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से अचानक उतर गए। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि गति कम होने की वजह से ट्रेन का पार्सल वैगन और एक यात्री कोच पटरी से उतर गए थे। घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है। नागपुर रेल्वे स्टेशन से करीब 7 किमी दूर हावड़ा मेन लाईन पर इतवारी से कलमना स्टेशन के बीच इंजन से लगी एक पार्सल वैगन और स्लीपर क्लास की बोगी एस-2 के चारों चक्के बेपटरी हो गए थे। इस घटना की वजह से हावड़ा लाईन बाधित हुआ। हादसे की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि एकाएक हुई इस घटना से एस-2 कोच में सवार यात्रियों में दहशत मच गई और वे चीख-पुकार करने लगे। काफी देर तक यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में पटरी से उतरने की जानकारी मिली।
कुछ यात्री बेपटरी होने के कारण अपनी बर्थ से नीचे गिर गए। महिलाओं-बच्चों में भी दहशत का माहौल था। शालीमार एक्सप्रेस के बेपटरी होने की खबर होते ही साउथ इस्टर्न सेंट्रल रेल्वे नागपुर मंडल में हडक़ंप मच गया।
बताया जा रहा है कि आपराधिक गतिविधियों की आशंका के चलते भी अफसरों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। इस बीच गोंदिया और नागपुर से रिलीफ ट्रेन भी पहुंची। करीब 4 घंटे बाद ट्रेन को पटरी पर लाया गया। इसके बाद राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से तय समय से 8 घंटे की देरी से शालीमार एक्सप्रेस रात 1.19 बजे राजनांदगांव पहुंची।
इस बीच एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के चलते डाउन और अप दिशा की कई ट्रेनों की रफ्तार भी कम हो गई। राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पर डाउन दिशा की 22648 कुच्चीविलु-कोरबा एक्सप्रेस भी 3 घंटे की देरी से पहुंची। इसी तरह 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस स्थानीय स्टेशन में निर्धारित 9.45 बजे के बजाय देर रात 01.33 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई।
इसके अलावा रक्सौल एक्सप्रेस 5 घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस एक घंटा, अप लाइन में आजाद हिंद एक्सप्रेस 5 घंटे, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सवा घंटे, अहमदाबाद 4 घंटे और बरौनी एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चली। बहरहाल कलमना में हुए इस घटना की जांच की जा रही है।