राजनांदगांव

तोतले बच्चों के उपचार शिविर का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। अग्र बायोडाटा सेंटर रायपुर एवं श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तोतले बच्चों के उपचार शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि बालक में प्रतिभाएं हुआ करती है, किंतु अगर बालक के बोलने में तोतलापन हो तो उसके मन में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है और आत्मविश्वास की कमी व्यक्तित्व विकास में बाधक होती है। जिससे उसका विकास समुचित रूप से नहीं हो पाता।
समारोह की अध्यक्षता करते पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि अग्र बायोडाटा सेंटर रायपुर एवं श्री सत्यनारायण मंदिर समिति का सेवा कार्य अभिनंदनीय है। किसी भी भेदभाव के बिना सभी समाज के बच्चों के लिए आयोजित नि:शुल्क शिविर का यह आयोजन वास्तव में सराहनीय प्रयास है।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया ने अतिथियों का स्वागत करते तोतले बच्चों के द्वितीय नि:शुल्क उपचार शिविर का वृत रखते बताया कि यह शिविर समाजसेवी सुशील अग्रवाल की प्रेरणा से आयोजित किया गया है। शिविर में उड़ीसा के बोध जिलाए महाराष्ट्र के नागपुरए तुमसरए छत्तीसगढ़ के गरियाबंदए मानपुरए जालबांधाए अर्जुन्दा के साथ ही नगर के 52 लोगों का पंजीयन हुआ। जिसमें साढ़े तीन वर्ष से लेकर चालीस वर्ष तक के तोतले लोग शामिल थे। ट्यूटर सत्यनारायण मित्तल ने कहा कि यह उपचार स्वयं ईश्वर द्वारा ही किया जाता है। प्रत्येक मरीज की 20-20 मिनट की अलग-अलग क्लास लेकर बार बार उन्हीं शब्दों का उच्चारण कराना इस 72 वर्ष की उम्र में तेरह घंटे लगातार कार्य करना, किसी के लिए भी संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि 52 में से 42 लोगों ने ही उपचार कराया। जिसमें 39 व्यक्तियों की 100 प्रतिशत एवं तीन व्यक्ति की 80 प्रतिशत आवाज शुद्ध हो गई है।