राजनांदगांव

प्रीमियर लीग में राजनांदगांव रेड विजेता
22-Oct-2024 3:37 PM
प्रीमियर लीग में राजनांदगांव रेड विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के तत्वाधान में साइंस कॉलेज मैदान में अंडर 14 राजनांदगांव प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 20 अक्टूबर तक किया गया। आयोजन में राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर सहित 12 टीम के 14 वर्ष आयु तक के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रायपुर और राजनांदगांव के मध्य खेला गया। जिसमें राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते उज्ज्वल मरकाम के 92 और सूर्या के 48, अर्शवीर के नाबाद 50 रन की बदौलत 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते रायपुर की टीम 101 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह से राजनांदगांव रेड ने 149 रन से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 

समापन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व अध्यक्षता साइंस कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रवि सिन्हा ने की। 
विशिष्ट अतिथि रूपेश दुबे, ऋषि शास्त्री एवं राजेश यादव थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है और आप लोगों के खेल प्रतिभा को देखने से यह साफ नजर आ रहा है कि राजनांदगांव हॉकी और झांकी के रूप में तो चर्चित है ही, आने वाले दिनों में क्रिकेट के नाम से भी जाना जाएगा। तत्पश्चात विजेता एवं उप विजेता टीमों को नगद एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान किया।

फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार उज्जवल मरकाम को दिया गया। बेस्ट बॉलर के रूप में अखिलेश सोनकर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्या परिहार समेत अन्य खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। आयोजन के मुख्य कर्ताधर्ता मनोज तिवारी ने स्वागत संबोधन कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी, सुजीत द्विवेदी, मृणाल चौबे सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी जनता व खिलाड़ी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट