राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम सिंघोला में हुआ। शिविर के अंतर्गत शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता, नशा उन्मुलन, वृक्षारोपण, योग, यज्ञ, स्वास्थ्य जागरूकता जैसे अनेक विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व अध्यक्षता रमेश पटेल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीण जनता तक विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों को पहुंचाया है। कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रवि सिन्हा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते नए संकल्प के साथ आगे बढऩे प्रेरित किया। डॉ. एसआर कन्नौजे ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में प्रात: योग एवं यज्ञ से दिनचर्या की शुरुआत होती थी। महारैली, महास्वच्छता अभियान, ग्राम सर्वेक्षण, सांस्कृति विकास हेतु संध्याकालीन सांस्कृति गतिविधियां दिनचर्या की प्रमुख हिस्सा रही। उन्होंने बताया कि बौद्धिक सत्र के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास, युवा जागृति, बाल संस्कार शाला, नारी जागरण जैसे विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों एवं अनुभवी व्यक्तियों ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया। शिविर के दौरान प्राचार्य डॉ. सुमन बघेल, डॉ. अंजना ठाकुर, डॉ. संतोष ऊके, डॉ. युसूफ रजा बेग, डॉ. त्रिलोक देव, डॉ. सोनल मिश्रा, डॉ. केएल टांडेकर, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. प्रमोद महेश, हीरेन्द् ठाकुर, संजय देवांगन, डॉ. निर्मल उमरे, डॉ. फुलसो राजेश पटेल, डॉ. एएन माखिजा, सीमा ए लाल, अनिल चंद्रवंशी, जयसिंह साहू, डॉ. आइआर सोमानी, प्रियंका गजभिये, विजय मानिकपुरी, गुणवंता खरे, डॉ संजय थीसके, डॉ. माजिद अली, डॉ. आरके ठाकुर, केके द्विवेदी, आलोक जोशी, जैनेंद्र दीवान, बसीर जिलानी, बसंत यादव आदि ने मार्गदर्शन किया।