राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर व्यापारियों, ठेला-खोमचा और पसरा वालों को समझाईश दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी नक्सल आपरेशन मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस, सउनि शरद मसीह, सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, सउनि घनश्याम देशलहरे की उपस्थिति एवं राजेश डागा जिलाध्यक्ष कैट, संजय तेजवानी प्रदेश उपाध्यक्ष कैट, राजेश माखीजा प्रदेश महामंत्री चेम्बर ऑफ कामर्स, अनुप पांडे नगर निगम के सहयोग से आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर गुड़ाखू लाइन, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, कामठी लाईन के व्यापारियों को दुकान के सामने फ्लैक्स एवं सामान बाहर नहीं निकालने समझाईश दिया गया। साथ ही फल ठेला संचालकों मिट्टी के बर्तन बेचने वाले एवं पसरा वालों को सफेद पट्टी के बाहर सामान नहीं फैलाने समझाईश दिया गया। साथ ही भीड़ बढऩे पर आटो, ई-रिक्शा, चारपहिया/कारों को शहर के भीतर प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाएगा।