राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। रजिस्ट्री के नए नियमों से नाराज दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प वेंडरों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल पर डटे रहे। हड़ताल से जहां रजिस्ट्री ठप हो गई है, वहीं जमीन की खरीदी-बिक्री करने वालों की परेशानी भी बढ़ गई है। इधर जरूरी कार्यों के लिए भी स्टाम्प भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय की रजिस्ट्री के लिए नए नियम ला रही है। दस्तावेज लेखकों का कहना है कि नए नियम में उनके समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। इस नए नियम से नाराज दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडर्स भी हड़ताल पर हैं। नए नियमों को लेकर दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प वेंडरों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
दूसरे दिन मंगलवार को भी तहसील कार्यालय में दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प वेंडरों ने हड़ताल में डटे रहे। आंदोलनकारी दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडरों का कहना है कि स्थानीय पंजीयन कार्यालय में वे वर्षों से दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रय कर रहे हैं। नए नियम से बेरोजगार होने की संभावना है। इसी के विरोध में वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
बताया जा रहा है कि आगामी दिनों एक एप विशेष के माध्यम से शासन द्वारा पेपर लेस, फेस लेस, रजिस्ट्री कराने की तैयारी की जा रही है। जिससे घर बैठे कोई भी व्यक्ति दस्तावेज तैयार कर पंजीयन करा सकते हैं। लेखकों के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। इस नियम से दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे।