राजनांदगांव

फारेस्ट अफसर के घर चोरी का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
22-Oct-2024 2:44 PM
फारेस्ट अफसर के घर चोरी का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

7 जुलाई को 9 लाख की हुई थी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर।
डोंगरगढ़ के आदर्श नगर में एक फारेस्ट अधिकारी के घर से लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने लगभग 3 माह बाद धरदबोचा है। आरोपी को राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। चोर ने अफसर के घर से 9 लाख रुपए के नगदी व जेवरात पार किए थे। इस वारदात में शामिल तीन आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए चौथे आरोपी हत्या के एक मामले में फरार था। 

डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले का रहने वाला है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के रिहायशी कालोनी आदर्श नगर में वन अधिकारी शिवेन्द्र भगत का निवास है। 7 जुलाई 2024 को भगत के निवास से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी मिलाकर 9 लाख 50 हजार रुपए की चोरी हुई थी। भगत कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में बतौर एसडीओ पदस्थ हैं। उनके मकान से चौथे आरोपी साबिर अली ने अपने तीन साथियों जितेन्द्र विश्वकर्मा, अजय जैन और दिव्या जैन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। तीन आरोपियों को पुलिस ने वारदात के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से 35 हजार रुपए नगद भी पुलिस ने जब्त किया था।

बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस वारदात में  शामिल दो और आरोपी  सुरेन्द्र और राजेश भी पुलिस तलाश कर रही है। इधर चौथे आरोपी साबिर अली को लेकर पुलिस को अहम जानकारी मिली है। उस पर एक हत्या का प्रकरण भी दर्ज है। इस मामले में वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर ईनाम भी घोषित कर रखा था। बताया जारहा है कि आरोपी के विरूद्ध अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना में चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं। साथ ही चिरमिरी और कोरिया में भी उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है। 


अन्य पोस्ट