राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। डोंगरगढ़ के बस स्टैंड में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम और एक बाइक को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को रात्रि में डोंगरगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि रवि शेंडे नामक व्यक्ति बस स्टैंड डोंगरगढ़ के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी रवि शेंडे निवासी भीमनगर वार्ड नं. 9 डोंगरगढ़ को अवैध शराब बिक्री करते कुल 35 पौवा शोले प्लेन देशी शराब कीमती 3150 रुपए व बिक्री रकम 1250 रुपए एवं एक मोटर साइकिल के साथ पकडक़र आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आतदन अपराधी है। इसके पूर्व आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम का दर्ज है।