राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। शहीद दिवस के अवसर पर देश के अलग-अलग सुरक्षा दस्ते में तैनात जवानों को शहादत को नमन करते देश की आनबान और सुरक्षा को पुख्ता बनाने पर शहीदों को याद किया गया। सोमवार को स्थानीय कुरूक्षेत्र स्थित रक्षित आरक्षित केंद्र राजनंादगांव में परिजनों व जवानों ने शहीदों को नमन करते श्रद्धांजलि दी।
सोमवार को रक्षित आरक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पुलिस स्मृति दिवस पर भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा द्वारा इस वर्ष 2023-2024 में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 216 अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के नाम का वाचन किया। जिसमें छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस जवानों ने राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर शहीद हुए हैं। शहीद परेड में शहीदों को सलामी दी गई। साथ ही इन वीर शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धासुमन अर्पित की गई। उपस्थित शहीदों के परिवार का कुशलक्षेम लेकर शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा, डीआईजी आईटीबीपी एएन दत्ता, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक एमएमसी वाईपी सिंग, पुलिस अधीक्षक पीटीएस राजनांदगांव गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा, एडीएम इंद्रा, एसडीओपी डोंगरगढ़ अशिष कुंजाम, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव लोकेश कसेर एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, तुमड़ीबाड़, रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा व गणमान्य नागरिकगण और शहीद परिवारों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।