राजनांदगांव

महिला के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
21-Oct-2024 4:45 PM
महिला के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

फुटवेयर व्यवसायी की पत्नी ने किया सवा लाख की धोखाधड़ी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
मुसरा में फुटवेयर की दुकान चलाने वाले एक व्यवसायी की पत्नी द्वारा ग्राम कातलवाही के एक व्यक्ति से जान-पहचान होने के चलते सवा लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डोंगरगढ़ पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम कातलवाही के रहने वाले देवशरण साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मांगी लाल अग्रवाल जो सपरिवार ग्राम मुसरा में रहते थे, जहां वह फुटेवयर की दुकान चलाते थे। जिसके कारण उन लोगों से प्रार्थी की पिछले 5-6 वर्षों से जान पहचान थी। मांगीलाल अग्रवाल की पत्नी कविता अग्रवाल ने प्रार्थी से डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। बीते 19 अगस्त को प्रार्थी ने अपने एचडीएफसी बैंक के खाता में जमा रकम को फोन-पे के माध्यम से कविता अग्रवाल के फोन पे में अलग-अलग किस्तों में क्रमश: 20 हजार, 30 हजार, 30 हजार, 20 हजार रुपए और 29 हजार रुपए तथा दुर्ग-राजनांदगांव ग्रामीण बैंक शाखा मुसरा के खाता से फोन-पे माध्यम से कविता अग्रवाल के बताए अनुसार गौरव अग्रवाल के फोन-पे में 6 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। कुल 1 लाख 35 हजार रुपए प्रार्थी ने दिया। जिसके 10 दिन बाद प्रार्थी ने कविता अग्रवाल से अपना रुपए वापस मांगा तो वह रुपए देने से मना कर दी और तुम मुझे कब पैसा दिए हो, मैं तुम्हारा रुपए वापस नहीं दे सकती। 

प्रार्थी ने कविता को बताया कि उसे फोन-पे में पैसा दिया हूं। जिसके बाद कविता अग्रवाल अपने डोंगरगढ़ शाखा के एक बैंक के खाता से 99 हजार रुपए का 4 सितंबर 2024 को चेक दिया, जिसे प्रार्थी ने बैंक में भुगतान के लिए जमा किया, लेकिन कविता अग्रवाल ने बैंक में फोन कर पेमेंट को रूकवा दिया और भुगतान नहीं हो पाया। वहीं कविता अग्रवाल को रुपए वापस करने निवेदन किया गया, जिस पर कविता ने एक्सीस बैंक शाखा डोंगरगढ़ के खाता से एक लाख 31 हजार रुपए का चेक दिया, जिसे भुगतान के लिए 9 सितंबर को बैंक में जमा किया था, जहां से भी रुपए का भुगतान नहीं हुआ। 

बैंक द्वारा बताया गया कि चेक में किया गया हस्ताक्षर फर्जी निकला। कविता अग्रवाल द्वारा प्रार्थी को रुपए वापस नहीं करने के उद्देश्य से चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर तथा बैंक में भुगतान को रूकवाकर ठगी किया है। डोंगरगढ़ पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।
 

 


अन्य पोस्ट