राजनांदगांव

नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार
21-Oct-2024 4:43 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग से शादी का प्रलोभन देकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा। जिससे नाबालिग 9 माह की गर्भवती हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकुलदैहन पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रार्थी ने 10 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 9 सितंबर को दोपहर के समय घर के सभी लोग बैंक गए थे। घर में उसकी नाबालिग बेटी उम्र लगभग 17 साल 10 माह थी, जिसे घर से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 137(2), बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। सुकुलदैहान चौकी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मन्नाडे के नेतृत्व में प्रकरण की गंभीरता को देखते तत्काल टीम गठित कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए टीम संभावित स्थानों में दबिश दे रहा था। 19 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर ग्राम गातापार से आरोपी परमानंद चंदेल (24) गातापार राजनांदगांव के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी द्वारा नाबालिक अपहृता को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था और अपहृता का पूर्व से शादी का प्रलोभन देकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा। जिससे नाबालिक पीडि़ता 9 माह की गर्भवती हो गई। आरोपी एवं अपहृता से पूछताछ मेडिकल मुलाहिजा रिपोर्ट एवं विवेचना पर प्रकरण में धारा 64(2)(ड) बीएनएसओ, 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी द्वारा धारा 137(2), 64(2)(ड) बीएनएस, 4, 6 पॉक्सो एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी को 20 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से जिला जेल राजनंादगांव भेजा गया।


अन्य पोस्ट