राजनांदगांव

प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए पूर्व विधायक जंघेल
21-Oct-2024 4:34 PM
प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए पूर्व विधायक जंघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्तर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर छुईखदान ब्लॉक के ठंडार हाईस्कूल में 14 से 20 अक्टूबर तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) टीकेएस परिहार, जिला आयुक्त स्काउट पदेन जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई लालजी द्विवेदी के मार्गदर्शन, खैरागढ़ एवं छुईखदान विकास शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, रमेंद्र डंडसेना, जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा, सहायक क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल के नेतृत्व में जिला गठन के बाद प्रथम बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 से 20 अक्टूबर तक शास हाईस्कूल ठंढार में आयोजित किया गया ।

समारोह समारोह को खैरागढ़ के पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने संबोधित किया। इस दौरान स्काउट गाइड की ओर से कोमल जंघेल का सम्मान किया गया। शिविरि में जिले के विभिन्न स्कूलों से 239 शिक्षक-शिक्षिका, बेसिक कब मास्टर 93, बेसिक फ्लॉक लीडर 34, बेसिक स्काउट मास्टर 62, बेसिक गाइड कैप्टन 21, बेसिक रोवर स्काउट लीडर 17, बेसिक रेंजर लीडर 13 कुल 239 प्रशिक्षण प्राप्त किया।

संचालन के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ से नियुक्त किए गए शिविर संचालक स्काउट गिरीश पाढ़ी, सहायक सत्य नारायण साहू, दिलीप निषाद, शिविर संचालक गाइड कैप्टन लिलिमा साहू, सहायक नीता त्रिपाठी, शिविर संचालक रेंजर जलवती साहू , सहायक शकुंतला ठाकुर, शिविर संचालक कब मास्टर योगेश्वर गांगुली, आनंदराम बघेल, सहायक नीरज साहू, पोखन साहू , भुनेश्वर प्रसाद जंघेल, फ्लॉक लीडर सरस्वती गिरिया, कल्पना सिंह, लक्ष्मी बृजवासी, शिविर संचालक रोवर स्काउट लीडर भुवन लाल सिन्हा, सहायक चंद्रशेखर दिल्लीवार, सुनील देशलहरे, संतोष त्रिपाठी, विशाल ठाकुर, क्वाटर मास्टर ललिता कोसारे, विकासखंड सचिव सुनील गुनी, पूर्णिमा नेताम शिविर में 239 शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उक्त शिविर को सफल बनाने ठंढार सरपंच तानसेन साहू, शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष प्रभुराम वर्मा, दुर्जन वर्मा, प्राचार्य, प्रधान पाठक का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट