राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने नगर निगम एवं टै्रॅफिक पुलिस को सुझाव देते कहा कि गुडाखू लाइन व सिनेमा लाइन में दुकानदारों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई रहती है, लेकिन जयस्तंभ चौक पर अघोषित रूप से लगने वाली दुकानों को त्यौहारी मौसम में फ्लाई ओवर के नीचे लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था एवं दुकानदारों की व्यवस्था सुधार सकते हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि कामठी लाइन में घर के बाहर कार और मोटर साइकिल बेतरतीब खड़ी करने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है। यदि दुकानदार और कार मलिक अपने सामानों एवं गाडिय़ों को व्यवस्थित कर देते तो ट्रैफिक व्यवस्था अपने आप सुधर जाएगी और दुकानदारों का व्यापार भी बढ़ेगा, लेकिन जयस्तंभ चौक से लेकर हांडी पसरा तक लगने वाले त्यौहारी दुकान को फ्लाईओवर के नीचे व्यवस्थित कर राजनांदगांव की जनता को आने-जाने की आसान सुविधा नगर निगम एवं ट्र्र्र्र्र्र्र्रैफिक पुलिस शीघ्र उपलब्ध कराएं, यह मांग राजनांदगांव की जनता की ओर से है। इसकी जानकारी अशोक चौधरी ने टेलीफोन से आयुक्त को दिया है। यह व्यवस्था शीघ्र सुधारी जाएगी ऐसा आश्वासन आयुक्त ने दिया है।