राजनांदगांव

घुमका क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। घुमका क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को सरपंच फूलमती वर्मा के नेतृत्व में खराब धान का नमूना लेकर कीट प्रकोप व रोग से हुए फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति एवं बीमा राशि देने की मांग की।
घुमका सरपंच फूलमती वर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते बताया कि ग्राम व ग्राम पंचायत घुमका की आबादी 6 हजार से अधिक है। जिसमें से 80 प्रतिशत किसान हैं, जो खेती पर ही निर्भर हैं और उनका जीवकोपार्जन खेतों पर फसलें उगाकर ही चलता है।
सरपंच ने बताया कि आज पर्यन्त ग्राम घुमका व आसपास के गांवों में भी कई प्रकार के कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे खेतों पर लगे फसलों में कई प्रकार की बीमारियां हो चुकी है। यहां तक कि निकलते हुए धान की बालियों को भी कीड़े काट रहे हैं। गांव के सभी किसान आर्थिक परेशानियों में रहकर दवाईयों का छिडक़ाव किए हैं, परन्तु इसका कोई असर नहीं हो पाया और फसल लगभग बर्बाद होने की स्थिति में है। जिससे गांव के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच ने किसानों द्वारा कराए गए फसल बीमा राशि व जिन्होंने फसल बीमा नहीं कराया है, उन्हें नुकसान फसल की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग रखी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान भी शामिल थे।